Umpire Salary in IPL: पूरा पैकेज होता है या फिर हर मैच के हिसाब से पैसे मिलते हैं? जानिए IPL के अंपायर्स की सैलरी कितनी है?

Umpire Salary in IPL

IPL Umpire Salary: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को आज कौन नहीं जानता. देश से लेकर विदेशों तक लोग इस लीग के दीवाने हैं. क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों पर फ्रैंचाइज़ी जमकर बोली लगाते हैं. कई बार तो कुछ लाख से शुरू हुई बोली करोड़ों तक पहुंच जाती है. इसके अलावा ब्रांडिंग व अन्य चीजों पर भी काफी पैसा खर्च होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस लीग के दौरान होने वाले मैच से एक अंपायर कितना कमाता है? आइए जानते हैं…

Umpire Salary in IPL

एक आईपीएल सीजन के दौरान जहां खिलाड़ी अच्छी कमाई करते हैं वहीं, अंपायर भी उनसे कहीं पीछे नहीं हैं. अलग-अलग रिपोर्ट्स के अनुसार अंपायर्स की सैलरी को दो केटेगरी में बांटा गया है. पहली केटेगरी में वह अंपायर आते हैं जो आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल हैं. ऐसे अंपायरों को हर आईपीएल मैच में अंपायरिंग करने के लिए 1.98 लाख रुपये दिए जाते हैं. जबकि दूसरी श्रेणी में डेवलपमेंट अंपायरों को रखा गया है. जिन्हें हर मैच में 59 हजार रुपये मिलते हैं.

लाखों कमाते हैं अंपायर्स

रिपोर्ट्स के मानें तो एक अंपायर करीब 20 मैच में अंपायरिंग करता है यानी कि एक अंपायर आईपीएल के एक सीजन से करीब 40 लाख रुपये की कमाई करता है. इसके अलावा अंपायर की ड्रेस पर लगे स्पोंसरशिप लोगों के लिए भी उन्हें रुपये दिए जाते हैं. जिसकी राशि करीब 7.30 लाख रुपये होती है. ये राशि पूरे सीजन के लिए होती है. इस वर्ष चल रहे आईपीएल के सीजन में कुल 74 मैच आयोजित किए जाएंगे. वैसे ये कहना भी गलत नहीं होगा कि कुछ खिलाड़ियों का बेस प्राइस 20 लाख रुपये होता है, जो उसी दाम में बिक जाते हैं या अनसोल्ड रह जाते हैं. ऐसे में एक अंपायर उनसे अधिक पैसा कमा लेता है.

Gold-Silver Rates Today: चांदी हुई सस्ती, सोने की कीमतों में भी गिरावट, जानें कितना घटा गोल्ड-सिल्वर का रेट्स

 

Subhash Kumar

Subhash Kumar

           मैं peru-badger-883262.hostingersite.com का संस्थापक और एक डिजिटल पत्रकार हूँ। पिछले 5 वर्षों से शिक्षा, सरकारी योजना और तकनीकी खबरों पर सरल भाषा में विश्वसनीय जानकारी लोगों तक पहुँचा रहा हूँ। आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं: Subhashgaya2023@gmail.com

Leave a Comment