एशिया कप 2023 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 4 सितम्बर को होगा भारत-नेपाल का मैच, इस तारीख को भिड़ेगा पाक

अगले महीने होने जा रहे एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बता दें कि इंडियन क्रिकेट काउंसलिंग के प्रेसिडेंट जय शाह ने बुधवार को इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। हाइब्रिड मॉडल पर यह बड़ा टूर्नामेंट खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से होगी जो अलग-अलग 2 देशों में होगा।

एशिया कप का शेड्यूल आया सामने

30 अगस्त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। पूरे टूर्नामेंट में कुल मिलाकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला 2 सितंबर को होगा। एशिया कप 6 देशों की टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। भारत पाकिस्तान नेपाल को ग्रुप-ए में रखा गया है जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम शामिल है।

जय शाह ने ट्वीट करते हुए दी जानकारी

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है और कहा है कि “मुझे वनडे एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। जो विभिन्न देशों को एक साथ बांधने वाली एकता और एकजुटता का प्रतीक है। आइए क्रिकेट की उत्कृष्टता के जश्न में शामिल हो और हम सभी को जोड़ने वाले बंधनों को संजोएं।

एक नजर एशिया कप 2023 के पूरे शेड्यूल पर-

राउंड 1

30 अगस्त- पाकिस्तान बनाम नेपाल, मूल्तान
31 अगस्त- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान, कैंडी
3 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
4 सितंबर- भारत बनाम नेपाल, कैंडी
5 सितंबर, नेपाल बनाम अफगानिस्तान, लाहौर

राउंड 2 सुपर 4

6 सितंबर- ए1 बनाम बी2, लाहौर
9 सितंबर, बी1 बनाम बी2 कैंडी
10 सितंबर, ए1 बनाम ए2 कैंडी
12 सितंबर, ए2 बनाम बी1, दांबुला
14 सितंबर, ए1 बनाम बी1, दांबुला
15 सितंबर, ए2 बनाम बी2 दांबुला
17 सितंबर- फाइनल मैच

Subhash Kumar

Subhash Kumar

           मैं peru-badger-883262.hostingersite.com का संस्थापक और एक डिजिटल पत्रकार हूँ। पिछले 5 वर्षों से शिक्षा, सरकारी योजना और तकनीकी खबरों पर सरल भाषा में विश्वसनीय जानकारी लोगों तक पहुँचा रहा हूँ। आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं: Subhashgaya2023@gmail.com