CTET 2022 Registration: सीटेट दिसंबर परीक्षा के रजिस्‍ट्रेशन शुरू, यहां से करें अप्‍लाई

CBSE CTET 2022 Registration

CBSE CTET 2022 Registration @ctet.nic.in: अनारक्षित और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए CTET 2022 की रजिस्‍ट्रेशन फीस पेपर 1 या 2 के लिए 1,000 रुपये और 1 और 2 दोनों पेपर के लिए 1,200 रुपये है. वहीं, आरक्षित कैटेगरी और विकलांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनो पेपर के लिए 600 रुपये है.

CBSE CTET 2022 Registration @ctet.nic.in

CBSE CTET 2022 Registration @ctet.nic.in: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍ड्री एजुकेशन (CBSE) ने आज, 31 अक्‍टूबर 2022 को सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (CTET 2022) के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके संबंध में बोर्ड का नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका था. दिसंबर सीटीईटी की परीक्षा के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों को अपने मोबाइल नंबर के साथ वेबसाइट पर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा.

CTET 2022 Latest Updates 

CTET 2022 Latest Updates : CTET 2022 के लिए आवेदन करने की लास्‍ट डेट 24 नवंबर है. उम्मीदवार 25 नवंबर तक फीस का भुगतान कर सकेंगे. सीटेट प्रवेश परीक्षा दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की सही डेट की जानकारी उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड पर मिल जाएगी.

अप्‍लाई करने का तरीका 

    • स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
    • स्‍टेप 2: होमपेज पर CTET 2022 रजिस्‍ट्रेशन लिंक ओपन करें.
    • स्‍टेप 3: अपने मोबाइल नंबर और ईमेल के साथ रजिस्‍ट्रेशन करें.
    • स्‍टेप 4: रजिस्‍ट्रेशन नंबर के साथ लॉगिन करें और फॉर्म भरें.
    • स्‍टेप 5: जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड कर फीस जमा कर दें.
    • स्‍टेप 6: फाइनल सब्मिट करें और फॉर्म अपने पास सेव कर लें.
important link’s 
Registration links Click Here
Join Us WhatsApp GroupClick Here
Join Us Telegram ChannelClick Here 
Official websiteClick Here 

एप्लीकेशन फीस

अनारक्षित और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए CTET 2022 की रजिस्‍ट्रेशन फीस पेपर 1 या 2 के लिए 1,000 रुपये और 1 और 2 दोनों पेपर के लिए 1,200 रुपये है. वहीं आरक्षित कैटेगरी और विकलांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनो पेपर के लिए 600 रुपये है. परीक्षा के संबंध में अन्‍य डिटेल्‍स जैसे कोर्स, लैंग्‍वेज, जरूरी योग्‍यताएं, एग्‍जाम सिटी और अन्‍य डिटेल्‍स एडमिट कार्ड पर मिल जाएंगी.

https://peru-badger-883262.hostingersite.com/5g-service-2/

Subhash Kumar

Subhash Kumar

           मैं peru-badger-883262.hostingersite.com का संस्थापक और एक डिजिटल पत्रकार हूँ। पिछले 5 वर्षों से शिक्षा, सरकारी योजना और तकनीकी खबरों पर सरल भाषा में विश्वसनीय जानकारी लोगों तक पहुँचा रहा हूँ। आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं: Subhashgaya2023@gmail.com

Leave a Comment