गया शहर के चर्चित चिकित्सक डॉ. ए एन राय से CBI का झांसा देकर साइबर क्राइम से जुड़े शातिरों एक बड़ी राशि की ठगी की है। पीड़ित चिकित्सक ने साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया। पीड़ित से साइबर क्राइम के शातिरों ने चार करोड़ 40 लाख रुपये ठगी की है। जो अब तक की साइबर ठगी में सबसे बड़ा मामला बताया गया है।
बताया गया कि पीड़ित चिकित्सक से बीते 29 व 30 जुलाई को ठगी हुई है। पीड़ित चिकित्सक ने बीते छह अगस्त को साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है।
Contents
डरा-धमकाकर डॉक्टर से की गई ठगी
इस ठगी को लेकर गया पुलिस हरकत में आई। चिकित्सक से ठगी की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती को दी गई। उन्होंने बताया कि साइबर बदमाशों ने सीबीआई के नाम पर चर्चित चिकित्सक से धमका कर साइबर ठगी कर लिया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने साइबर डीएसपी को तुरंत त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। इसके आलोक में पीड़ित चिकित्सक के आवेदन के आधार पर गया साइबर थाना कांड दर्ज किया गया। आईटी कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
गया साइबर थाना द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए आवेदक के खाता से निकासी होने के उपरांत जमा (प्राप्त कर्ता) के खाता जो करीब 123 के संख्या में है, सभी का केवाईसी संबंधित बैंक से प्राप्त कर उक्त खाता धारक का सत्यापन किया जा रहा है।
अब तक 61 लाख रुपये कराया गया होल्ड
एसएसपी ने बताया कि ठगी की गई बड़ी राशि को देश के अलग-अलग 123 खाता में स्थानांतरण किया जा रहा है। वैसे सभी खाता की पहचान की जा रही है, जिस खाता में राशि स्थानांतरण हुआ है। उसकी तलाश की जा रही है।
गया साइबर थाना के द्वारा एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से अब तक इस कांड में करीब 61 लाख रुपये होल्ड कराया गया है। जिसे विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर पीड़ित चिकित्सक को राशि वापस दिलाने के लिए कार्यवाही की जा रही है।
इधर, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने साइबर बदमाशों की गिरफ्तारी तथा त्वरित अनुसंधान के लिए सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में एसआइटी गठित किया गया है। टीम में डीएसपी साइबर तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल हैं।
यह भी पढ़े:-
- भूलकर भी न लगाए अपने आँगन या बगीचा मे ये पौधे; नहीं तो झेलना पड़ेगा दुःख का पहाड़
- Jio 84 Days Recharge Plan: जिओ का 84 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, सब कुछ Unlimited है
- Rule Change: LPG, आधार कार्ड से पैन कार्ड तक… 1 सितंबर से होंगे ये 6 बड़े बदलाव, पड़ेगा सीधा असर, जल्दी देखो!

Subhash Kumar
मैं peru-badger-883262.hostingersite.com का संस्थापक और एक डिजिटल पत्रकार हूँ। पिछले 5 वर्षों से शिक्षा, सरकारी योजना और तकनीकी खबरों पर सरल भाषा में विश्वसनीय जानकारी लोगों तक पहुँचा रहा हूँ। आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं: Subhashgaya2023@gmail.com