विराट और सूर्या भले ही बैठ जाएं बाहर लेकिन इस खिलाड़ी को हर मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे कप्तान रोहित शर्मा

rohit-sharma-will-give-chance-to-this-player

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के नजदीक आते ही टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों पर मुहर लग चुकी है, जो इस बार टीम को ट्रॉफी जिताने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं. टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की बात करें तो ये कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक बहुत बड़ा हथियार साबित होने वाले हैं.

इतना ही नहीं रोहित शर्मा इस खिलाड़ी का भरपूर इस्तेमाल करेंगे और किसी भी मुकाबले में इस खिलाड़ी को ड्रॉप नहीं होने देंगे, क्योंकि बीते कई मुकाबले में यह खिलाड़ी मैन ऑफ द टूर्नामेंट का भी दावेदार रह चुका है, जो वर्ल्ड कप में भारत के काम आएगा.

ये खिलाड़ी जीता सकता है ट्रॉफी

हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं अक्षर पटेल हैं, जो इस वक्त बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. गेंदबाजी की अगर बात करें तो इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में धाकड़ खेल दिखाते हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपनी जगह बनाई है, जो टीम इंडिया को ट्रॉफी जिताने के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं और रोहित शर्मा इस खिलाड़ी पर एक बहुत बड़ा दांव भी खेलने वाले हैं.

टीम इंडिया ले सकता है राहत की सांस

अक्षर पटेल स्पिन गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी दोनों में माहिर हैं, जो नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हैं और गेंदबाज़ी में अपने 4 ओवर से मैच की जीत और हार को तय कर सकते हैं. चोटिल रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से बाहर हैं, जहां अक्षर पटेल के होने से टीम इंडिया थोड़ी राहत की सांस ले सकती है.

इस खिलाड़ी ने कई मुकाबले में अपने गेंद से वह कमाल दिखाया है, जिसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी. यही वजह है कि लगातार रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को बार-बार मौका देते आ रहे हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत के लिए एक बहुत बड़ा तुरुत का इक्का साबित हो सकते हैं.

ये है पूरा शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया को सबसे पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलना है, जिसे जीतने के साथ ही भारत टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज करना चाहेगी. वहीं दूसरा मुकाबला 27 अक्टूबर, तीसरा मैच 30 अक्टूबर, चौथा मैच 2 नवंबर और 5वां मैच 6 नवंबर को होना है.

ऐसे में टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार है, जहां भारत की यही रणनीति होगी कि सालों के सूखे को इस बार खत्म करें और एक नया इतिहास रचा.

New Update

Subhash Kumar

Subhash Kumar

           मैं peru-badger-883262.hostingersite.com का संस्थापक और एक डिजिटल पत्रकार हूँ। पिछले 5 वर्षों से शिक्षा, सरकारी योजना और तकनीकी खबरों पर सरल भाषा में विश्वसनीय जानकारी लोगों तक पहुँचा रहा हूँ। आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं: Subhashgaya2023@gmail.com

Leave a Comment