VIRAL VIDEOS: क्या मुंबई की सड़कों पर सनी देओल नशे में धुत्त होकर भटक रहे थे, Gadar 2 एक्टर ने वायरल वीडियो पर क्या कहा? देखिए यहां

Gadar 2 फ़ेन सनी देओल का चौंकाना वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में एक्टर मुंबई की सड़कों पर नशे में धुत्त होकर भटकते नज़र आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो मुंबई के जुहू सर्कल का है. मंगलवार, 5 दिसंबर की रात को Gadar एक्टर का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में एक ऑटोरिक्शा चालक उनकी मदद करता भी नज़र आया.

क्या शराब पीकर सनी देओल मुंबई की सड़कों पर भटक रहे थे?

इंटरनेट पर कब, क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. सनी देओल का एक वीडियो वायरल हो गया और लोग उस पर कई तरह की टिप्पणी भी करने लगे.

सनी देओल के नशे में धुत्त होकर चलने के वीडियो पर जनता ने क्या कहा?

कुछ यूज़र्स ने सनी पाजी के वीडियो पर मौज ली. और कुछ यूज़र्स ने चिंता जताई. इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक, ट्विटर पर प्लेटफ़ॉर्म पर ये वीडियो आग की तरह फ़ैल गया.

एक यूज़र ने कमेंट किया, ‘ये हैं भाजपा के सांसद महोदय और बड़े एक्टर सन्नी देओल. किस तरह से शराब के नशे में सड़कों पर बौख रहे हैं. ये सत्ता का रौब है या गदर 2 का.’

एक्टर ने वायरल वीडियो पर क्या कहा?

आग की तरह फैलने के बाद, और तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं और टिप्पणियां देखने के बाद अब सनी देओल ने ही वायरल वीडियो पर टिप्पणी की है.

सनी देओल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वो अपनी फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे. कैप्शन में लिखा, ‘अफ़वाहों का सफ़र बस यहीं तक’

सनी देओल के पोस्ट पर जनता ने क्या टिप्पणी की?

सनी देओल ने जब बताया कि वो एक फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे तब उनके फै़न्स ने राहत की सांस ली.

  • एक फ़ैन ने लिखा, ‘पाजी आपने हेटर्स का मुंह बंद कर दिया.’
  • दूसरे फ़ैन ने कहा, ‘अगले प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं.’

एक यूज़र ने खुद को सनी देओल का फ़ैन बताया और कहा, ‘मैं आपका बहुत बड़ा फ़ैन हूं और मुझे पता है कि आप शराब नहीं पीते. अगर आपने शराब पी भी रखी हो तो आप ऐसी हरकतें नहीं करोगे. आपके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं.’

Subhash Kumar

Subhash Kumar

           मैं peru-badger-883262.hostingersite.com का संस्थापक और एक डिजिटल पत्रकार हूँ। पिछले 5 वर्षों से शिक्षा, सरकारी योजना और तकनीकी खबरों पर सरल भाषा में विश्वसनीय जानकारी लोगों तक पहुँचा रहा हूँ। आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं: Subhashgaya2023@gmail.com